माननीय मुख्यमंत्री की जोधपुर जिले को बड़ी सौगते : जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत

File Photo
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के हर कोने में बैठे नागरिक को आसानी से गुणवतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाए मिल सके। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों के नवीन भवन, अस्पतालों में विशेष देखभाल यूनिट्स का निर्माण व अपग्रेडेशन आदि का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जोधपुर के सालावास उप जिला अस्पताल के नवीन भवन निर्माण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया की चिकिसा एव स्वास्थ्य विभाग द्वारा सालावास के उप जिला अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए 40.93 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही नर्सिंग विद्यार्थियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के उद्देश्य से माथुरादास माथुर अस्पताल बीएससी नर्सिंग हॉस्टल के लिए 6.5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाड़ा व भोपालगढ़ में स्तनपान प्रबंधन इकाइयों के लिए 35-35 लाख रुपए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसियां में नवीन (एसएनसीयू) विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइ हेतु 40 लाख व जिला अस्पताल फलोदी में एसएनसीयू यूनिट अपग्रेडिंग के लिए 25 लाख रुपए तथा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेतरावा, बावड़ी व आऊ में नवीन न्यू बोर्न स्टेबलाईज इकाइयों के लिए प्रत्येक के लिए तीन लाख रुपए की राशि के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।