विश्व नशा उन्मूलन दिवस पर जोधपुर में विशाल वाहन रैली

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| विश्व नशा उन्मूलन दिवस पर जिला प्रशासन, जिला विधिक सहायता समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली स्थानीय उम्मेद स्टेडियम से रवाना होकर जिला कलक्टर कार्यालय तक निकाली गयी, जिसमें तकरीबन 150 वाहनों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर विधायक श्रीमति मनीषा पंवार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की न्यायाधीश श्रीमति पूर्णिमा गौड एवं सुरेन्द्र सिंह जी सांदू, समाज सेवी नरेश जोशी, सलीम खान, दीपक सिंह आदि ने किया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र पंवार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शिकुनराम फिडौरा, ओमपाल सिंह सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सहित विभागीय कार्मिक उत्तम शर्मा, जानकीदास चैहान, दुष्यन्त दवे के साथ ही विशेष रूप से अतिथि जवानबन एवं शैतान सिंह तथा लगभग 40 विशेष योग्यजनों ने भी शिरकत की ।
रैली स्टेडियम मैदान से दो पहिया वाहनों पर हाथों में नशामुक्ति की तख्तियां लिये एवं पैम्पलेट करते हुए साथ ही चार पहिया वाहन बैनर लगे हुए निकाली गयी, जो पावटा चैराहे से होते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई ।
जिला कलक्टर कार्यालय में आमंत्रित अतिथियों द्वारा रैली में शामिल लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं के समाज सेवी गोपाराम सीरवी, शशि कुमार सिंह अफीम मुक्ति संस्थान माणकलाव, धनराज शुभदीप ग्रुप सेवा संस्थान, मनोहरलाल, सुशील चैधरी सिद्धार्थ बाल निकेतन समिति, श्रीमति प्रेमलता जागृति जन सेवा संस्थान, राजेन्द्र कुमार गुर्जर मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट, डाॅ. सिद्धार्थ लोढा, सुभाष भंडारी- उमराव सेवा संस्थान, तेरापंथ महिला संस्थान एवं लायन्स क्लब जोधा बाई की चन्द्रा जैन, इन्दु भंडारी, माया भंसाली, मो. साबिर तंवर-तंवर शिक्षण संस्थान, श्री दानिश फौजदार मेन काइंड डेवलपमेन्ट सोसायटी राजाराम पटेल हैल्थ वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भाग लिया।
कार्यक्रम मे अन्त में स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा अल्पाहार का वितरण किया गया।