विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इसको लेकर निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में नियमित रूप से मिलावट खोरी के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शहर के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए मिलावटखोरी के खिलाफ पदार्थाे के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा की टीम ने उदयमंदिर क्षेत्र के वार्ड 51 स्थित ईशान लक्ष्य एग्रो प्रोडक्ट नामक फर्म द्वारा घर पर ही बिना बिआईएस एफएसएसआई लाइसेंस के पेकेज्ड ड्रिकिंग वाटर पैकिंग कार्य को अवैध रूप से किया जा रहा था उसे उत्पादन रोकने के लिए पाबंद किया गया। वही जोधपुर शहर के आंगनवा स्थित उम्मेद स्कूल के सामने मैंसर्स जीएच फूड्स से मिलावट के संदेह से 508 किलो सुगून ब्रांड देशी घी जप्त किया गया है। उक्त पदार्थाे के सैंपल जांच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। जांच यदि मिलावटी खाद्य पदार्थ पाए जाएंगे तो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।