विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। शांति अहिंसा निदेशालय द्वारा 29 जून से 1 जुलाई तक तिंवरी में होने वाले तीन दिवसीय गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राजीव गांधी सेवा केंद्र में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक शिवकरण सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से युवाओं को महात्मा गांधी के विचारों एवं संदेश से आत्मसात कराने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय गांधी जीवन दर्शन संभाग स्तरीय शिविर की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिले भर में उपखंड स्तरीय समिति के संयोजक व सह संयोजक एवं गांधीवादी विचारक युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि 29 जून से आयोजित होने वाले शिविर की तैयारियों के लिए कमेटियों का गठन किया गया एवं सभी को जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ अजय त्रिवेदी, राष्ट्रीय युवा योजना के यूनिट हेड कालूराम मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्र सेन, ओसिया सांवर परिहार, लूणी हंसराज, पीपाड़ शहर माधव सिंह, मंडोर रूप सिंह गहलोत, लोहावट आनंद प्रकाश सेन, फलोदी राहुल चंद्र, बिलाड़ा मशहूर बागवान, भोपालगढ़ ज्ञानचंद जैन, बावड़ी दिनेश, महामंदिर जुगल गहलोत, ओंकार सिंह, इकबाल मुलानी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गांधीवादी विचारक उपस्थित रहे।