संभागस्तरीय तीन दिवसीय गांधी प्रशिक्षण शिविर तिंवरी में बुधवार से, गांधी दर्शन एवं विकास से जुड़े विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| तीन दिवसीय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर तिंवरी के दादा भगवान आश्रम में 29 जून, बुधवार से शुरू होगा। यह 1 जुलाई, शुक्रवार तक चलेगा। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।


उद्घाटन बुधवार को
शिविर का औपचारिक उद्घाटन 29 जून, बुधवार को प्रातः 10.30 बजे होगा। प्रथम दिन गांधी दर्शन पर आधारित कालांशों में कुमार प्रशान्त, मनोज ठाकरे, प्रो. बी.एम. शर्मा एवं प्रो. सतीश राय, मनीष शर्मा के साथ ही समाज कल्याण, पेंशन, पालनहार योजना इत्यादि पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक तथा श्रम विभाग की योजनाओं पर संयुक्त आयुक्त( श्रमविभाग) जानकारी देंगे।
द्वितीय दिवस
शिविर के द्वितीय दिवस 30 जून, गुरुवार को गांधी दर्शन पर प्रो. सतीश राय, ओम थानवी, मनोज ठाकरे के कालांशों के साथ ही आयुर्वेदिक विभाग के डॉ. पी.पी. व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर, कृषि उप निदेशक तथा संयुक्त निदेशक(पशुपालन) अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी देंगे।


तृतीय दिवस
शिविर के तृतीय दिवस 1 जुलाई, शुक्रवार को प्रो. बी.एम. शर्मा व प्रो. सतीश राय के कालांशों के साथ ही  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोधपुर/जैसलमेर द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं पर जानकारी देंगे। इसके उपरान्त जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के उद्बोधन के साथ ही सत्याग्रह व समाज में शान्ति स्थापित करने में आमजन का योगदान विषय पर पुलिस आयुक्त उद्बोधन देंगे।
शिविर गतिविधियों की शुरूआत तीनों ही दिन प्रातः 5 बजे होेगी। इसके बाद प्रार्थना एवं योग-व्यायाम, श्रमदान के कार्यक्रम निर्धारित हैं। शिविर गीत भी होंगे।