विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल खरीद 2022 में फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा जोधपुर के फसल बीमा रथों को हरी झण्डी दिखाकर जिले के गांव-गांव के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिला कलक्टर (प्रथम) मदनलाल नेहरा व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उपनिदेशक कृषि जोधपुर जीवनराम भाखर ने बताया कि यह फसल बीमा रथ जिले के सभी गांवों में फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2022 के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा खरीफ 2022 के लिए 8 जून को अधिसूचना जारी की गयी। योजनान्तर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक 31 जुलाई तक खरीफ फसल का बीमा करवा सकते है। यह योजना सभी कृषकों के लिए स्वेच्छिक है।
उन्होंने बताया कि ऋणी कृषक यदि बीमा नहीं करना चाहते है तो बीमा नामांकन की तिथि से कम से कम 7 दिन पहले 24 जुलाई तक बैंक में इसका घोषणा पत्र दे सकते है। इसी प्रकार जो ऋणी कृषक योजना से बाहर निकल गए है, और कृषक बीमा लेना चाहते है तो फसल बीमा की अंतिम तिथि से 7 दिन पूर्व ऑप्टईन फॉर्म भरकर पुनः योजना में शामिल हो सकते है।
उन्होंने बताया कि कृषकों के लिए खरीफ की फसलों के लिए 2 प्रतिशत एवं उद्यानिकी तथा वाणिज्यिक फसलों के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम दर निर्धारित की गयी है। इस योजना में कुल 9 फसलों का बीमा किया जायेगा जिनमें बाजरा, ज्वार, मूंग, मोठ, ग्वार, तिल, कपास, चवला एवं मूंगफली शामिल है।
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि खरीफ 2022 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार के लिए जिले में 1 से 20 जुलाई तक समस्त तहसीलों में 16 रथों द्वारा किया जायेगा। प्रसार-प्रसार के लिए प्रत्येक तहसील में 18 फसल बीमा पाठशाला का आयोजन भी किया जायेगा।