सरकार की स्कूटी ने की जीने की राह आसान,जोधपुर जिले के 15 विशेष योग्यजनों को किया गया स्कूटी का वितरण

विशेष योग्यजनों ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार का जताया आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत स्कूटी पाकर विशेष योग्यजनों के चेहरे खिल उठे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा यहां सर्किट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत जोधपुर जिले के 15 विशेष योग्यजनों को स्कूटी का वितरण किया गया। इनमें 5 महिलाएं तथा 10 पुरुष शामिल हैं।

कार्यक्रम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजस्थान पशु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, नगर निगम जोधपुर (उत्तर) महापौर, श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार, सलीम खान, नरेश जोशी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष धनपत गुर्जर, अनिल टाटिया, प्रो. डॉ. अय्यूब खान आदि अतिथियों द्वारा स्कूटी वितरित की गई।

अतिथियों ने स्कूटी पाने वाले लाभार्थियों से चर्चा की। इन लाभार्थियों ने स्कूटी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा प्रदेश सरकार का खूब-खूब आभार जताया और कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त इस सुविधा से उन्हें अध्ययन के लिए कॉलेज तथा रोजगार के लिए काम-धन्धे के लिए आने-जाने में सुविधा मिली है। आवागमन का खर्च एवं समय बचा है वहीं इसके लिए अब किसी पर निर्भर रहने की विवशता नहीं रही, जब चाहें तब कहीं भी आने-जाने की सहूलियत मिल गई है। महिला लाभार्थियों ने कहा कि सरकार की इस योजना से उनकी रोजमर्रा की जिन्दगी आसान होने के साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी सम्बल प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जोधपुर जिले में अब तक कुल 102 विशेष योग्यजनों को स्कूटी का वितरण किया जा चुका है।