परीक्षाओ की तैयारी करने वाले युवाओ को राजस्थान सरकार का तौहफा

File Photo
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्र- छात्राओ के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संचालित की जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य वर्ग पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम है।
उन्होंने बताया ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक के रूप में पे-मैट्रिक्स लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। परिपत्र के अनुसार विद्यार्थी को इस योजना का लाभ 1 वर्ष तक की अवधि के लिए ही मिलेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण 12वीं या 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस, अधीनस्थ परीक्षा, सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, रीट, आरएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा, कांस्टेबल, इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लैट, सीएएफसी, सीएसईईटी, सीएस, सीए, सीएमएफएसी सीएम परीक्षाओं की तैयारी पंजीकृत ऑनलाईन सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों के माध्यम से करवाई जायेगी।
 उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत एसएसओ पोर्टल के द्वारा पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जोधपुर स्थित उप निदेशक कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।