ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा शनिवार को 20 हजार परीक्षार्थियों के लिए 65 परीक्षा केन्द्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा जोधपुर संभाग मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (मुख्य)-2021 शनिवार को प्रातः 09.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जोधपुर शहर में आयोजित होगी।
अपर जिला कलक्टर (शहर-प्रथम) एवं परीक्षा समन्वयक रामचन्द्र गरवा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (मुख्य) 2021 के लिए ग्राम सूचनाओ, मॉनिटरिंग, समन्वय के लिए अपर जिला कलक्टर (शहर-प्रथम), कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके टेलीफोन नं. 0291-2650316 है।
उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में इस परीक्षा के लिए 20 हजार अभ्यर्थियों के लिए 65 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है, जिसमें 42 सरकारी एवं 23 निजी शिक्षण संस्थान है। बोर्ड के निर्देशानुसार शिक्षण संस्था के संस्था प्रधान को केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा के लिए 14 सतर्कता दलों का गठन किया गया है, जिसमें आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल प्रभारी एवं आरपीएस अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाने के लिए लेखा सेवा के अधिकारियों को उप समन्वयक नियुक्त करते हुए जिले में कुल 65 परीक्षा केन्द्रों के लिए 14 उप समन्वयक बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 1-1 पर्यवेक्षक, निजी संस्थाओं में 2-2 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैैैं। कुल 88 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। समस्त निजी परीक्षा केन्द्रों पर 1-1 सहायक केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की गई है। केन्द्राधीक्षक द्वारा वीक्षक की नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी, द्वारा उपलब्ध करवाये गये हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
परीक्षा के लिए नियुक्त केन्द्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों को शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। जिला परीक्षा समन्वयक अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रथम, रामचन्द्र गरवा ने निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्ण परीक्षा संपादन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किये।