विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शनिवार को वीसी के माध्यम से अधिकारियो की बैठक ली। जयपुर में वी सी में प्रमुख शासन सचिव वित्त, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व, वन, नगरीय विकास, गोपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार, विधि आदि विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
जोधपुर में ये अधिकारी रहे मौजूद
जोधपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी रूम में सम्भागीय आयुक्त श्री कैलाश चन्द्र मीणा, जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा, आयुक्त नगर निगम – दक्षिण श्री अरुण पुरोहित, आयुक्त नगर निगम – उत्तर श्री अतुल प्रकाश, एडीएम प्रथम श्री मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय श्री राजेन्द्र डांगा, श्री रोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वी सी में सभी सम्भागीय आयुक्त व जिला कलक्टर जुड़े हुए थे।
इन विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में स्वास्थ्य सेवाएं, भिक्षावृति रोकथाम व पुनर्वास, बजट घोषणा 2019-20, 2022-23 सम्बंधी भूमि आंवटन के लम्बित प्रकरणो के निस्तारण, राज्य की फ्लेगशिप योजनाओं – इंदिरा रसोई योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, लम्पी रोग टीकाकरण, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना व 12 नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर चर्चा हुई। वीसी में मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल से सम्बन्धित वांछित तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए गए।