पंचायत समिति सदस्य 19 तक निर्वाचन व्यय प्रस्तुत करेंगे
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी चुनाव परिणाम की घोषणा के 15 दिवस में निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर)(पंचायत) को प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिला कलक्टर(प्रथम) मदनलाल नेहरा ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी 19 सितम्बर 2021 तक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा की जांच अनुभाग(राजीव गांधी सेवा केन्द्र, जिला परिषद के सामने जोधपुर) में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी अपना निर्वाचन व्यय लेखा 19 सितम्बर 2021 तक संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।