राष्ट्रीय लोक अदालत आज : प्रातः 10ः00 बजे दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति संदीप मेहता की अध्यक्षता में शनिवार को प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का झालामण्ड स्थित उच्च न्यायालय परिसर में दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया जाएगा।
राज. उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय राज. उच्च न्यायालय, जोधपुर में लम्बित विभिन्न प्रकृति के प्रकरणों शमनीय दाण्डिक अपराध, अंतर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबिधित सेवा मामले राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एव विनिर्दिष्ट पालना दावे), से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरण रैफर हुए है। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत का राज. उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं माननीय न्यायाधिपति संदीप मेहता व गठित बैंचों के अध्यक्ष एवं माननीय न्यायाधिपतिगण प्रातः 10ः00 बजे दीप प्रज्जवल कर शुभारंभ करेंगे।