विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जो पहले कभी नहीं हुआ, अब हो रहा है। लोककल्याण की गंगा बहाने वाले जनहितैषी और संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राजस्थान सरकार आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाने तथा समस्याओं एवं अभावों से मुक्त कराने की दिशा में जो कुछ बहुआयामी प्रयास कर रही है, उसने राजस्थान प्रदेश की मॉडल स्टेट के साथ ही सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित और आहत को समय पर राहत के संकल्पों को साकार करने वाली सरकार के रूप में अनूठी एवं अनुकरणीय पहचान दी है।
साबित हो रहे जनता के अपने कैंप
इन दिनों राज्य भर में आमजन के लिए शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप अपनी उपलब्धियों और ऐतिहासिक लोक राहत को देखते हुए जनता के अपने कैंप के रूप में सार्थकता सिद्ध कर रहे हैं।
योजनाओं की शीतल छाँव दे रही सुकून
गरीबों और जरूरतमन्दों के जीवन में उजास भरने के लिए संचालित इन शिविरों में एक ही स्थान पर सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ दिए जाने से दिन-ब-दिन इन शिविरां के प्रति जनाकर्षण बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों और शहरवासियों के लिए भरी गर्मियों में चल रहे से शिविर सरकारी राहत की शीतल छाँव से लाभार्थियों को ख़ासा सुकून दे रहे हैं।
लोक कल्याण के केन्द्रों के रूप में पहचान बनाते जा रहे इन शिविरों में लाभार्थियों को कई-कई लाभ एक साथ मिल रहे हैं, जिससे लाभान्वित और उनके परिवारों में उत्साह और उल्लास पसरने लगा है।
जोधपुर जिले में भी महंगाई राहत शिविर लगातार उपलब्धियों की ओर अग्रसर होते हुए रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित करते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।
प्रतापसिंह ने महसूस किया शिविर का प्रताप
तिंवरी पंचायत समिति के श्री प्रतापसिंह अपने इलाके में शिविर होने की जानकारी पाकर आए और शिविर प्रभारी श्री प्रमोद सीरवी के सम्मुख अपने लिए लाभकारी योजनाओं से जोड़ने की गुहार की। प्रतापसिंह ने शिविर के माहौल को सुकूनदायी महसूस करते हुए बताया कि शिविर में आते ही उसे लगा कि जैसे सभी अधिकारी और कार्मिक जनसेवा के उद्देश्यों को पूरा करने पूरी आत्मीयता से जुटे हुए हैं। यह सब देख उसे अच्छा लगा।
सात योजनाओं का लाभ पाकर हुआ भावविभोर
शिविर प्रभारी द्वारा बताया गया कि शिविर में विभिन्न प्रकार की 10 योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकता है। फिर क्या था, प्रतापसिंह खुश हो उठे। एक-एक कर पंजीयन तथा अन्य औपचारिकताएं त्वरित ढंग से पूरी कर प्रतापसिंह को 7 योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
श्री प्रताप सिंह ने कैंप में आकर राज्य सरकार की इंदिरा गांधी गैंस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलू, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित कुल 7 योजनाओं का लाभ पाया।
सरकार निभा रही संवेदनशील संरक्षक का फर्ज
तिंवरी पंचायत समिति के महंगाई राहत शिविर से लाभान्वित श्री प्रतापसिंह महंगाई राहत शिविर को सरकार की संवेदनशीलता और प्रजावत्सल भावों का प्रतीक मानते हुए कहते हैं कि सरकार संरक्षक के रूप में आगे आकर अपने फर्ज निभा रही है और यह अच्छी तरह सिद्ध कर दिया है कि सरकार हमारे दुःखों और तकलीफों को समझती है और बिना मांगे राहत के इतने अच्छे इंतजाम कर रही है।
वे कहते हैं कि शासन-प्रशासन गांव-ढाणियों तक पहुंचकर आमजन को लाभान्वित करने में जुटा हुआ है। यह अपने आप में लोककल्याणकारी सरकार का आदर्श स्वरूप है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।
असली सरकार वही जो जनता के लिए समर्पित
प्रतापसिंह इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की जनोन्मुखी मंगल दृष्टि और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहते हैं असली सरकार वही है जो जनता के लिए वह सब कुछ करे जो करना जरूरी है।