राहत की कहानी कंचन की जुबानी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। पीपाड़ सिटी ब्लॉक के सोवनिया राहत शिविर से, मैं कंचन कंवर पत्नि श्री हनुमान सिंह आज बुधवार राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर में राहत लेने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोवनिया में संचालित शिविर में जब अपना जन आधार कार्ड लेकर पहुंची , तो शिविर प्रभारी श्रीमती कंचन राठौड़ के निर्देशन में उपस्थित कार्मिकों ने मेरा पंजीयन मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में मुझे 25 लाख तक का निशुल्क इलाज, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए तक का संबल, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 दिन का काम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मुझे हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू कहते हैं मुझे 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली, साथ ही मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट, मेरे पशुधन के लिए कामधेनु बीमा योजना के तहत 40 हजार रूपए प्रति पशु का बीमा भी किया गया। मैं खुश हूं  कि कैंप में उपस्थित कार्मिक अधिकारियों ने मेरा तुरंत रजिस्ट्रेशन किया इसके लिए मैं प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती हूं।