विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने में जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को सेतरावा महंगाई राहत शिविर तहसील देचू में श्री हीराराम पुत्र श्री सोनाराम को 8 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी कार्ड देकर राहत की गारंटी प्रदान की गई।
आठ योजनाओं के लाभ से हर्षित हुए हीराराम
श्री हीराराम को शिविर प्रभारी श्री जवाहर राम चौधरी द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित कुल 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
गांव में लगने वाले यह महंगाई राहत कैंप जहां एक ओर लोगों को राहत दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सेतरावा के श्री हीराराम जैसे अन्य ग्रामीणों के जीवन में उजियारा ला रहा है ।
सेल्फी विथ सीएम पर जताया आभार
सेतरावा में आयोजित इस शिविर में पहले दिन भारी हुजूम उमड़ा ।शिविर स्थल पर लगे सेल्फी विद मुख्यमंत्री कट आउट पर मुख्यमंत्री जी के प्रति अभार प्रकट करने के लिए लाभार्थियों में होड़ सी लगी रही।
इस दौरान शिविर प्रभारी के साथ सह प्रभारी श्री प्रहलाद राम मेघवाल भी उपस्थित रहे।