राज्य सरकार युवाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए कटिबद्धदृ श्री गहलोत
बोर्ड राज्य के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कर रहा युवा नीति का ड्राफ्ट तैयार – श्री लाम्बा
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार तथा जोधपुर संभाग एवं जोधपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मारवाड़ युवा महोत्सव का समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत एवं राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम लाम्बा के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मारवाड़ युवा महोत्सव में जोधपुर सहित जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही,पाली एवं जालौर के 11 हज़ार से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं ने 30 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित समापन कार्यक्रम में युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में समूह गायन, घूमर और मांगणियार गायकी की छटा बिखेरी।
श्री वैभव गहलोत ने दो दिवसीय संभाग स्तरीय मारवाड़ युवा महोत्सव के समापन समारोह में अपने संबोधन में सभी संभागियो को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि मारवाड़ के युवाओं ने जो जोश और उत्साह इस महोत्सव को लेकर दिखाया है। वह हमें युवाओं के लिए इस प्रकार की कलाओं एवं प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए ऐसे मंच प्रदान करने की ऊर्जा देते है। निश्चित तौर पर आप सभी यहां से कुछ ना कुछ सीखकर ही जायेंगे।इस प्रकार के आयोजनों के पीछे निहित उद्देश्य यही है की विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवाओं को एक ऐसा मंच मिले जहां वे खुलकर और खिलकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें।
उन्होंने कहा कि इस साल का बजट भी युवाओं को समर्पित है ,इसी कड़ी में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा समय समय पर विभिन्न मुद्दों पर युवाओं से संवाद स्थापित कर सुझाव लिए गए। राजस्थान सरकार युवाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए पूर्ण कटिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
श्री वैभव ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी दूरगामी सोच के साथ प्रदेश के सभी युवाओं को बेहतर से बेहतर अवसर और विकल्प प्रदान करेंगे।
श्री सीताराम लांबा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य हमारे युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान करने और लोक कलाओं का संरक्षण करना है।
उन्होंने बताया बोर्ड ब्लॉक लेवल से यूथ फेस्टिवल प्रारंभ कर रहा है, इसका राज्य स्तरीय यूथ फेस्ट 20 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। साथ ही युवा बोर्ड राजस्थान के युवाओं की बेहतर भविष्य के लिए युवा नीति का ड्राफ्ट भी तैयार कर रहा है।
समापन समारोह में शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, नगर निगम उत्तर महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार,युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुशील पारीक,युवा बोर्ड के सदस्य श्री नितेश पुष्करणा, प्रो अयुब खान,श्री नरेश जोशी,श्री सलीम खान,श्री श्रवण पटेल, श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेल, श्री रामनिवास बुद्धनगर, श्री दिलीप चौधरी, संभागीय आयुक्त श्री कैलाश चंद मीना और बोर्ड के सचिव श्री कैलाश पहाड़िया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।