जगदम्बा कॅालोनी में अधूरे सड़क निर्माण कार्य एवं सीवरेज कार्य करने के लिए आग्रह

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। नगर निगम (उत्तर) द्वारा वार्ड संख्या 16 जगदम्बा कॅालोनी बाबा रामदेव मंदिर वाली सड़क निर्माण कार्य के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से आमजन को इस गर्मी के मौसम में काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है।
जगदम्बा कॅालोनी मौहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष मेहरसिंह चौहान ने बताया कि निगम द्वारा इस सड़क की खुदाई कार्य करने के बाद एक पखवाड़े तक कोई कार्य नहीं किया जा रहा है और सीवरेज लाईन टूट जाने के कारण घरों की गंदगी टूटी सड़क पर बिखर रही है जिसके कारण रहवासियों को बदबू से परेशान है साथ ही बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर चलने के कारण गिर रहे है। चौहान ने बताया कि निगम के अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं आ रहे है। उन्होंने बताया कि खुदाई कार्य करते समय पाईप लाईन भी क्षतिग्रस्त होने के कारण गर्मी के मौसम में स्थानीय रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कॅालोनी के वाशिंदों को गंभीर बीमारियां होने की आशंका रहती है।
उन्होंने बताया कि इस विकट परिस्थितियों के कारण निगम के प्रशासक को भी लिखित एवं मौखिक निवेदन करने के बावजूद आज दिनांक 15 जून तक कोई भी कार्य चालू नहीं हो रहा है। उन्होंने निगम आयुक्त से आग्रह किया कि वे कॅालोनी की गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करें।