विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की ओर से आज जोधपुर के माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जाएगा।राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्य नगरी जोधपुर में सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका और दुबई के अलावा भारत देश के कई राज्यों से ज्योतिष विशेषज्ञ शिरकत करने पहुंचे हैं।
ज्योतिष सम्मेलन की प्रभारी पूजा शर्मा और कार्यक्रम संयोजिका ईशानी पटेल ने बताया कि, सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के निदेशक पंडित एसके जोशी के नेतृत्व में आयोजित हो रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महा सम्मेलन में शिरकत करने के लिए देश और दुनिया से 121 से अधिक ज्योतिष विद्वान पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि,सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा आज से जोधपुर में छठा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विधिवत रूप से शुभारंभ जोधपुर राजघराने की पूर्व महारानी हेमलता राजे करेंगी।
शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पति मनोज कुमार गर्ग करेंगे।
कार्यक्रम संयोजिका ईशानी पटेल ने बताया कि,सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा छठा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जोधपुर के मंडोर रोड स्थित खेतानाड़ी के पास माहेश्वरी भवन में आज से आयोजित किया जा रहा है,जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्योतिषी विशेषज्ञ शिरकत करने के साथ विभिन्न सत्रों में व्याख्यान देंगे, और इस दौरान जोधपुर की स्थानीय जनता को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ निशुल्क परामर्श की सुविधा भी मिलेगी।उन्होंने बताया कि,कल प्रातः 9.30 बजे शुभारंभ सत्र का आगाज जोधपुर राजघराने की पूर्व महारानी हेमलता राजे मुख्य अतिथि के रूप में करेंगी जबकि शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गलता तीर्थ पचार पीठ के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र,अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ एच एस रावत,वेद विद्यालय वृंदावन के प्राचार्य अतुल कृष्ण कौशिक और ज्योतिषाचार्य वाई राखी होंगी।
दूसरे सत्र में “ज्योतिष की दृष्टि में भारत का भविष्य” विषय पर ज्योतिषाचार्य एचएस रावत, अतुल कृष्ण कौशिक,नीरजा त्रिपाठी और वाई राखी प्रकाश डालेंगे।उन्होंने बताया कि तीसरे सत्र में “वैदिक ज्योतिष और हमारा भविष्य” विषय पर आयोजित होने वाले व्याख्यान कार्यक्रम में गलता तीर्थ पचार पीठ पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र, ज्योतिषाचार्य मानवेंद्र सिंह रावत,पंडित विमल पारीक, पंडित विजय दत्त पुरोहित अपने विचार व्यक्त करेंगे।अंतर राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन के आयोजक और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा ज्योतिषाचार्य एचएस रावत और नीरजा त्रिपाठी को इस अवसर पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा।
आयोजन प्रभारी पूजा शर्मा,कार्यक्रम संयोजिका ईशानी पटेल और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के संयुक्त निदेशक प्रभांशु जोशी ने बताया कि,कल प्रातः 9:30 बजे चंडु जयंती महोत्सव के साथ पहले सत्र की शुरुआत होगी, पहले सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण बिस्सा करेंगे,इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित घनश्याम त्रिवेदी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दूसरे सत्र में ज्योतिष की विभिन्न विधाओं की बेसिक जानकारी चाहने वाले लोगों को प्रशिक्षण के रूप में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए पहले से ही सूचना जारी करके इच्छुक लोगों के नाम लिखे जा चुके हैं।तीसरे सत्र में निशुल्क परामर्श की व्यवस्था रहेगी जिसमें पूर्व में पंजीकरण कराए जाने के आधार पर जन्म कुंडली से लेकर प्रश्न कुंडली और टेरों से लेकर हस्तरेखा इत्यादि विशेषज्ञों से अपने फलादेश की जानकारी निशुल्क रूप से ले सकेंगे।