विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री महेंद्र गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा के दौरे पर आए।
इस दौरान् उन्होंने राईका बाग – हनवंत विहार गार्डन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को ऐतिहासिक उपलब्धिदायी बताया और कहा कि इससे प्रदेश के विकास तथा जरूरतमन्दों को सम्बल प्रदान करने की दिशा में उल्लेखनीय रिकार्ड कायम हुआ है।
*जनकल्याण का कीर्तिमान*
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आम जन को सीधी राहत तथा उनके जीवन को संवारने की दिशा में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और इससे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान है। उन्होंने सामाजिक उत्थान एवं क्षेत्रीय विकास के लिए सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और इनका पूरा-पूरा लाभ पाने का आह्वान किया।
*एक से बढ़कर एक योजनाएं*
केशकला बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं एक से बढ़कर एक हैं, जिनसे हर वर्ग को राहत मिल रही है। चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है। कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत अब गाय के साथ भैंस के बीमा का भी प्रावधान किया गया है। 100 यूनिट तक निःशुल्क घरेलू बिजली मिलने से अधिकांश उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है। किसानों को 2000 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क दी जा रही है। साथ ही, पात्र परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार अनेक योजनाओं के माध्यम से लोक कल्याण में जुटी हुई है।
इस अवसर पर राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्रीमती संगीता बेनीवाल, श्री नरेश जोशी, श्री सलीम खान, श्रीमती राधा पंवार, केश कला बोर्ड के सदस्य, श्री आनन्द सैन, श्री अशोक सेन, श्री मानक सैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सैन, श्री रवि पंवार, मनोनीत पार्षद श्री रामचंद्र सेन सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।