स्वीप के अन्तर्गत बाप के छात्रावास में मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया मतदान का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने की दृष्टि से जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग फलौदी के तत्वावधान में राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बाप के स्टाफ व छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर आगामी चुनाव में समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक रविन्द्र सारण ने छात्रों को लोकतांत्रिक शासन में चुनाव की महत्ता, चुनाव प्रणाली तथा मतदान संबंधित विभिन्न मोबाइल एप्पलीकेशन की जानकारी देते हुए छात्रों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान किया।
इस दौरान नख्तू देवी, धन्नू देवी, मांगीलाल, रुगाराम, देवाराम, रामलाल, कुम्भाराम, हुकमाराम, शिव, दुर्गाराम, मोहन, जालु राम आदि छात्र मौजूद रहे।