उम्मीदो भरा बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा : विधायक अतुल भंसाली

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से गुरुवार को पेश किया गया अंतरिम बजट में हर वर्ग को राहत देने के साथ ही उम्मीदों भरा बजट है और यह बजट भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा। यह बजट देश के भविष्य निर्माण का बजट है। यह कहना है शहर विधायक अतुल भंसाली का। बजट पर प्रतिक्रया देते हुए अतुल भंसाली ने कहा कि केंद्र सरकार ने की ओर से प्रस्तुत किया गया यह बजट हर वर्ग को राहत देने वाला है। इस बजट में युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करने का काम किया गया है। इस बजट के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को ओर अधिक मजबूती मिलेगी। इस बजट में दो करोड़ नए पीएम आवास बनाने, एक करोड़ अतिरिक्त लखपति दीदी बनाने, इनकम टैक्स की नई स्कीम लागू कर आमजन को राहत मिलेगी । विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि इस बजट से राजस्थान को अतिरिक्त बजट मिलेगा,  इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी, साथ ही पर्यटन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने की जो घोषणा की है उसे प्रदेश के पर्यटन उद्योग को पंख लगेंगे। भंसाली  ने कहा कि यह उम्मीदो भरा बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा,  साथ ही अमृत काल में भारत आर्थिक महाशक्ति बनेगा।