मुख्य सचिव निरंजन आर्य आज जोधपुर आयेंगे : संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेगें

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य शनिवार, 18 सितम्बर को जोधपुर आयेंगे व दोपहर 1 बजे जिला कलेक्टेंट सभागार में संभाग स्तरीय बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे
नागौर से प्रस्थान करके 12.30 बजे जोधपुर पहुंचेगे। मुख्य सचिव रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस
में करेंंगें व अगले दिन प्रातः 8 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।
जयपुर से यह अधिकारी भी आयेंगे बैठक मेंमुख्य सचिव की बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सुंधाशु पंत, प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नवीन महाजन, प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव कृषि उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग भास्कर आत्माराम सांवत, शासन सचिव स्वायत शासन भवानी सिंह देथा, शासन सचिव खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग नवीन जैन, शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डा समित शर्मा, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिद्धार्थ महाजन, शासन सचिव पंचायती राज विभाग श्रीमती मंजू राजपाल, शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग डा के के पाठक व निदेशक पब्लिक सर्विसेज हरजीलाल अटल भी जयपुर से शरीक होने आयेंगे।


यह रहेगी अधिकारियों की बैठक व्यवस्था

मुख्य सचिव की बैठक के दौरान जिला कलेक्टेंट सभागार में जोधपुर संभाग से
संभागीय आयुक्त डा राजेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, संभाग के सभी जिला कलक्टर, पुलिस
आयुक्त जोधपुर, उपायुक्त पूर्व, पश्चिम, यातायात व मुख्यालय, जिलों के पुलिस अधीक्षक, मुख्य
कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर, आयुक्त जेडीए, प्रबंध निदेशक डिस्कॅाम, मुख्य
अभियंता जोधपुर डिस्कॅाम, आयुक्त नगर निगम उत्तर व दक्षिण, डीएसओ प्रथम व द्वितीय, मुख्य अभियंता पी एच ई डी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र,
संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्राचार्य डा0 एस एन मेडिकल कॅालेज, सीएमएचओ, उप
निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक कृषि विभाग, अधीक्षण
अभियंता पीएचईडी शहर, जिला वृत, परियोजना, उप निदेशक सांख्यिकी व मुख्य आयोजना अधिकारी उपस्थित रहेंगे। एन आई सी में संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय, उप निदेशक उद्यानिकी, उप रजिस्टांर सहकारिता, प्रबंध निदेशक सेंटंल कॅापरेटिव बैंक व सचिव भूमि विकास बैंक एवं सूचना प्रौद्योगिकी भवन में अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॅाम, शहर व जिलावृत, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, संभागीय श्रम आयुक्त, खनिज अभियंता खान विभाग व सहायक निदेशक रोजगार कार्यालय जोधपुर उपस्थित रहेंगे।