विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं के 28 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के सुचारू प्रबन्धन के लिए प्रकोष्ठों के गठन कर प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार मतदान दलों का गठन एवं नियुक्ति
व मतदान दलों की व्यवस्थित रवानगी के लिए प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला
परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव व सहायक प्रभारी अधिकारी एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक
रवि माथुर व अधीक्षण अभियंता भूसंरक्षण वाहन अधिग्रहण, आंवटन व पीओएल व्यवस्था
के लिए अपर जिला कलक्टर शहर प्रथम रामचन्द्र प्रभारी अधिकारी व जिला परिवन अधिकारी राजेन्द्र कुमार डांगा व मुख्य लेखाधिकारी जेडीए तरूण कुमार कोहली सहायक प्रभारी अधिकारी,
मतदान दलों, एरिया मजिस्टेंट जोनल मजिस्टेंट एवं पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए
अतिरिक्त आयुक्त आबकारी शैलेन्द्र देवड़ा प्रभारी अधिकारी व सचिव जोधपुर डिस्कॅाम
मुकेश चौधरी व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक सहायक प्रभारी अधिकारी,
केन्द्र भण्डार, मतदान सामग्री स्टोर की सामग्री वितरण व पुनः प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त
जिला मजिस्टेंट शहर द्वितीय सत्यवीर यादव को प्रभारी अधिकारी व डीएसओं द्वितीय अनिल पंवार व तहसीलदार शिमला मीणा सहायक प्रभारी अधिकारी, ईवीएम तैयारी जांच व भण्डारण व्यवस्था
के लिए उपायुक्त चंचल वर्मा को प्रभारी अधिकारी व अधिशाषी अभियंता मनरेगा नरेश
बोहरा सहायक प्रभारी अधिकारी, पीओएल, अल्पाहार व रसद व्यवस्था के लिए डीएसओं द्वितीय
अनिल पंवार प्रभारी अधिकारी व प्रवर्तन निरीक्षण मानवेन्द्र सिंह, विक्रम देवीदास व प्रवर्तन
अधिकारी पुष्पदत पालीवाल सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन संबंधित शिकायतों के निवारण
के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला मजिस्टेंट द्वितीय सत्यवीर यादव व सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक भूप्रबन्ध कंचन राठौड़ व संबंधित तहसीलदार, सील्ड, अनसिल्ड रेकार्ड प्राप्त करने
के लिए प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी शहर संदीप सांदू व सहायक प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त
कोषाधिकारी शहर अणदाराम परिहार, एएओ ग्रेड प्रथम वाणिज्य कर श्रकिशन परिहार व पंचायत
समिति लूणी के देवेन्द्र राज मेहता को नियुक्त किया है।
आदेशानुसार मतदान दलों, एरिया, सेक्टर, जोनल मजिस्टेंट यात्रा भत्ता व अन्य भुगतान के प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी ग्रामीण मांगीलाल व सहायक प्रभारी अतिरिक्त कोषाधिकारी1⁄4ग्रामीण1⁄2 देवीकिशन राठी व उप निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण मेवाराम बलान, निर्वाचन अनुभाग में लेखा कार्य के प्रभारी अधिकारी उप निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण उमेश चन्द्र खींवसरा व सहायक प्रभारी अधिकारी लेखाधिकारी देवेन्द्र कट्टा, सांख्यिकी सूचना का संधारण, मतदान एवं मतगणना की सूचना संकलन व संप्रेषण के प्रभारी अधिकारी उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी मोहनलाल पंवार व सहायक प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी अधिकारी संजय जैन, चुनाव संबंधी समाचारों का प्रकाशन, प्रचार प्रसार व विज्ञापन संकलन कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी पी आर ओ साक्षी पुरोहित व सहायक प्रभारी अधिकारी पुस्तकालयाध्यक्ष सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय राजेन्द्र सिंह राठौड़ व पीआरओ जोधपुर डिस्कॅाम श्रीमती आकांक्षा पालावत एवं मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं के लिए संबंधित तहसीलदार व मतदान सूचियों की संपूर्ण तैयारी व मतदान सूचियां निर्देशानुसार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी होंगे।