विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सोमवार को रीट परीक्षा 2021 की व्यवस्थाओं पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जहां उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है की आगामी 26 सितम्बर को प्रदेशभर में रीट राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा परीक्षा -2021 का आयोजन किया जा रहा है। जोधपुर जिला प्रशासन रीट के सफल और सुगम संचालन के लिए युद्ध स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह स्वयं सभी व्यवस्थाओं की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा दो परियों में होगी, जिसमे जोधपुर में 184 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 90 हज़ार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए 47 पेपर कोऑर्डिनेटर्स तथा 47 फ्लाइंग स्क्वाड्स का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान जिले में आने-जाने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए विशेष परिवहन व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए किराए की सूची प्रदर्शित करते हुए उपयुक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा शहर के अंदर और बाहर जाने वाली सभी बसों का किराया निर्धारित किया जायेगा, निर्धारित किराया सूची की पालना नहीं करने पर बस व टेम्पो चालक पर उचित कार्यवाही की जाएगी। इद्रजीत सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा और शहर में भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर यातायात व वहां से सम्बंधित रूट की जानकारी के चार्ट्स चस्पा किये जाएंगे, ताकि परीक्षा के बाद अभ्यर्थी वहीँ
से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर पाए।
जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा में नक़ल पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूरीतरह तैयार है, उन्होंने बताया की इस बार प्रत्येक पेपर में एक विशेष बार कोड होगा, जिससे यदि किसी अभ्यर्थी ने उसकी फोटो लेने की या उसको स्कैन करने की कोशिश की तो वो तुरंत पकड़ा जायेगा। यह बार कोड सेंटर स्पेसिफिक है, जिससे तुरंत नक़ल करने वाले पर उचित कार्यवाही की जा सकेगी। जिला कलक्टर ने बड़ी संख्या में आने वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम उत्तर व दक्षिण को शहर के जन शौचालयों पर उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। सिंह ने कहा रीट परीक्षा के दिन शहर के मुख्य स्थानों को चिन्हित कर, वहां सार्वजनिक उद्घोषणा की व्यवस्था की जाए जो एक प्रकार से जनता के लिए सहायता केंद्रों का काम करे ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने शहर के नागरिकों से ये अपील की कि इस परीक्षा की व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए प्रशासन का साथ दें और उस दिन अनाव्यशक रूप से घर से बाहर न निकलें। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से परीक्षा सञ्चालन के दौरान कोविड एप्रोप्रियेट बेहेवियर और कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह के साथ ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदन लाल नेहरा, अपर जिला कलेक्टर प्रथम रामचंद्र के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।