दुष्कर्म पीडिता के घर पहुंच कर लिया संज्ञान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। 21.09.2021 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र मे ‘‘07 साल की मॅंह बोली भानजी के साथ नषे मे दुष्कर्म के बाद की हत्या’’ शीर्षक से प्रकाषित खबर पर श्रीमती नीरजा दाधीच, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष) मेडता ने स्वतः संज्ञान लेकर  जिला पुलिस अधीक्षक नागौर को विधि अनुसार त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट तलब की है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम, जिला विधिक चेतना समिति, बाल कल्याण समिति आदि के साथ पीडिता के घर पहंच कर पीडित परिवार को संत्वना देते हुए पीडित परिवार को राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम के तहत आर्थिक सहायता हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही करवाई गई एवं पीडित परिवार को सुलभ व शीघ्र न्याय दिलवाने हेतु आष्वस्त किया गया तथा श्रीमती दाधीच ने बाल कल्याण समिति को निर्देषित किया कि वे पीडित परिवार के बच्चों की स्कूली षिक्षा के सम्बन्ध उचित व्यवस्था सुनिष्चित करावे तथा पुलिस थाना पादूकलां के अनुसंधान अधिकारी से भी इस सम्बन्ध में रिपोर्ट ली गयी। इस मौके पर मनोज सोनी अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति नागौर, रामकिषोर दाधीच सदस्य जिला विधिक चेतना समिति मेडता, पैनल अधिवक्ता रामवीर सिंह राठौड़, रामकरण चोयल वरिष्ठ सहायक, वाहन चालक दिनेष आदि उपस्थित रहे।