विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मंगलवार कोउपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू को ‘सर्वांगीण विकास की नई राह‘ पुस्तक भेंट की । श्री मिश्र ने पुस्तक भेंट करते हुए उपराष्ट्रपति को राजस्थान में पिछले दो वर्षो में राजभवन द्वारा संवैधानिक परम्पराओं से संबंधित किए नवाचारों, जनहित में की गई नवीन पहलों और उच्च शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पुस्तक में प्रकाशित सामग्री के बारे में जानकारी दी । उल्लेखनीय है कि राजभवन द्वारा राज्यपाल के दो वर्षो के सम्बंध में\ हाल में ही ‘सर्वांगीण विकास की नई राह : प्रतिबद्धता के दो वर्ष‘ पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।