ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार के लिए सुरक्षा गार्डो व सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती चयन रजिस्ट्रेशन कैम्प के आयोजन: जिले के तहसील स्तर पर कैम्प लेगेंगे

विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। भारतीय सुरक्षा दस्ता, परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन रजिस्ट्रेशन केम्प जिले के तहसील स्तर पर 20 जून से 5 जुलाई तक आयोजित किए जायेंगे।


एसएससीआई, एआईएस रीजनल टेªनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि यह भर्ती चयन रजिस्ट्रेशन कैम्प 20 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर, 21 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी, 22 को रा.उ.मा. विद्यालय बाप, 23 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापिणी, 24 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालगढ, 25 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा, 27 को रा.उ.मा. विद्यालय लोहावट, 28 को रा.उ.मा. विद्यालय लूणी, 29 को स्टेडियम ग्राउंड ओसिंया, 30 को रा.उ.मा. विद्यालय फलौदी, 1 जुलाई को रा.उ.मा. विद्यालय पीपाड़ शहर, 2 को रा.उ.मा. विद्यालय सेखाला, 3 को रा.उ.मा.वि़द्यालय शेरगढ, 4 को रा.उ.मा. विद्यालय तिवंरी, 5 को रा.उ.मा.विद्यालय महामन्दिर गणेश मंदिर के पास लाल मैदान जोधपुर में प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक आयोजित होंगे।


उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड 325 व सुरक्षा सुपरवाईजर 25 पदों पर भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल पर ही रजिस्टेªशन किया जायेगा। अभ्यर्थी के लिए 10 वी पास, हाईट 168 सेमी, वजन 56 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21-35 वर्ष तक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जायेगा।