वीसी के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों से साझा की सरकार की अपेक्षाएं शिविर की सफलता परस्पर समन्वय से संभव : डॉ यादव
प्रशासन गांव के संग अभियान -2021 के शिविरों में वांछित प्रगति के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर डॉ इंद्रजीत यादव ने जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारियों को इस अभियान के अंतर्गत आवश्यक कार्य संपादन के लिए दिशा निर्देश दिए।
डॉ यादव ने रविवार 3 अक्टूबर को वीसी के माध्यम से सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 इसी मंशा के साथ आरंभ हुआ है की आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित किया जाए । डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा कि इस अभियान के तहत महानरेगा के लाभार्थियों के लिए सभी अधिकारियों को पूर्व में जारी जॉब कार्डों की जांच का सत्यापन करना है और किसी कारण से जॉब कार्ड से नाम हटने वाले पात्र परिवार को नियम अनुसार अलग जॉब कार्ड जारी करने है साथ ही कन्वर्जंस के लिए कार्य योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करना है। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान जॉब कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर नरेगा सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने है और जॉब कार्ड धारक श्रमिक के बैंक खाता संख्या अपडेट करनी है, इसके आलावा महानरेगा कार्यों की सभी स्तरों की जियो टैगिंग भी सुनिश्चित करनी है। सभी कार्यों की कार्य पत्रावलीयों के संधारण का सत्यापन , स्वीकृत/ प्रारंभ/अप्रारंभ /पूर्ण कार्यों पर नागरिक सूचना बोर्ड लगे होने का सत्यापन,सात रजिस्टों की जांच कर संधारण सुनिश्चित करना एवं वर्ष 2022 से 23 के लिए महानरेगा का वार्षिक प्लान भी तैयार करवाना है। डॉ यादव ने वीसी से जुड़े सभी सम्बंधित अधिकारीयों से शिविर के दौरान इन सभी कार्यों का शत प्रतिशत संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान सभी ग्राम विकास अधिकारी अपने सहयोगी स्टाफ, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सहायक ,ईमित्र संचालक से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सूचनाएं संकलित करें तथा शिविर की सभी अवधेश ऑनलाइन पोर्टल नरेगा सॉफ्टवेयर फीड करना सुनिश्चित करें। डॉ इंद्रजीत यादव ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शिविरों में वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक स्वीकृत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाना बकाया द्वितीय/तृतीय किस्त के लिए जियो चैट करना ,लेवल 7 की बकाया जिओ टैग करना सुनिश्चित करें। साथ ही पूर्व में किये सर्वे के अनुसार आबादी भूमि में पूर्व में निर्मित पट्टा विहीन आवास लाभार्थियों को पट्टेजारी करना तथा आवास प्लस सूची के भूमिहीन पात्र परिवारों को भूखंड आवंटित किया जाए।मुख्य आकर्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जोधपुर ने कहा कि प्रशासन गावं के संग अभियान में आयोजित शिविरों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय प्रोत्साहन राशि भुगतान करवाना एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय केपात्र लाभार्थियों का चिन्हिकरण कर ग्राम सभा में अनुमोदन के लिए वर्ग वार सूची तैयार कर पूर्ण शौचालयों के उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार करवा कर लाभार्थियों को राशि हस्तांतरण करवाया जाना भी सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति को शिविर के दौरान जन्म /मृत्यू /विवाह पंजीयन के प्रमाण पत्र भी जारी किये जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि जनता जल योजना के अंतर्गत इन शिविरों में नलकूपों या सिंगल फेज़ नलकूपों का सर्वे के अनुसार कंटोंल रजिस्टर तैयार किया जाए तथा मरम्मत योग्य स्त्रोतों की मरम्मत भी करवाई जाए , पंप चालकों के बकाया मानदेय एवं बिजली बिलों की सूचना निर्धारित प्रपत्र में तैयार सुनिश्चित करें।
डॉ यादव ने सभी ग्राम विकास अधिकारीयों से कहा की इस अभियान में ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में पंचायती राज नियम 157 में विनियमितीकरण, कमजोर वर्गों को आवंटन, नियम 158 के तहत रियायती दर पर भूखंड आवंटन एवं बीपीएल, गडरिया, भेड़ पालकों को निशुल्क भूखंड आवंटन हेतु पट्टा जारी करना राज्य सरकार की प्रथम प्राथमिकता है , इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निम्न कार्यवाही संपादित की जानी अपेक्षित है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम आबादी भूमि में बसे परिवारों का घार घर जाकर निम्न प्रारूप में सर्वे करवाकर सूचना संकलित की जावे की कितने परिवारों के पास अभी तक आबादी भूमि में अपने भूखंड के पट्टे नहीं हैं। ऐसे पट्टू से वंचित परिवारों के आवेदन प्राप्त कर पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जानी चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर डॉ इंद्रजीत यादव ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 मैं होने वाले शिविरों में सभी लाभार्थियों का डाटा नियमित रूप से अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ हुए इस जन कल्याणकारी अभियान में सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाना है। डॉ यादव ने सभी अधिकारीयों को बताया कि जिला लेक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा इन शिविरों की नियमित समीक्षा की जाएगी, अतः आप सभी से यह अपेक्षा है कि आप पट्टों के संबंध में पूर्व में तैयारी करेंगे और उस सर्वे रिपोर्ट द्वारा आमजन की समस्या का हाथों हाथ निस्तारण करेंगे , साथ ही सभी लाभार्थियों की सूचना एंटीं के बाद उसे क्रॉस चेक कर के ही अपलोड करेंगे। यह सूचना प्रतिदिन अपलोड करी जाएगी हर दिन की सूचना केवल उसी दिन अपलोड की जा सकेगी। डॉ यादव ने विशेष तौर पर सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याण के इस अभियान – प्रशासन गांव के संग में आयोजित सभी शिविरों में सभी अधिकारी गण समय से उपस्थित रहेंगे और प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत रूप से सहायता और सहयोग करेंगे। अंत में डॉ यादव ने वीसी से जुड़े सभी ग्राम विकास अधिकारियों को आगामी शिविरों के लिए शुभकामनाएं दी।