प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 – सफलता की कहानियां : वर्षों बाद घर हुआ रोशन, कंवरराज ने कहा “मैं खुश हूँ “

विनय एक्सप्रैस समाचार, जोधुपर। राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा “प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021“ के
अन्तर्गत जोधपुर जिले के उपखण्ड क्षेत्र लोहावट की पंचायत समिति देचु की ग्राम पंचायत जैतसर में शिविर प्रभारी कंचन राठौड के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को अपने अपने विभाग से सम्न्बंधित राजस्थान सरकार द्वारा घोषित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विभागों की जानकारी सुन कैम्प में उपस्थित कंवराज पुत्र गोरधनसिंह ने बीपीएल योजना के अन्तर्गत विधुत विभाग से घरेलु विधुत कनेक्शन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे विभाग ने तुरंत आवश्यक कार्यवाही करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी, इस प्रकार कंवराज को बीपीएल योजना के अन्तर्गत निशुल्क विधुत मीटर मय विधुत केबल प्राप्त हुआ । प्रशासन व विधुत विभाग की कार्यवाही को देखते हुए कंवराज की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा। वर्षों बाद मिले घर के उजाले को देख कंवराज की आंखो में एक अलग चमक आ गया, अपनी ख़ुशी और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कंवरराज ने शिविर में सूचना एवं जन संपर्क विभाग राजस्थान द्वारा लगायी गए सेल्फी पॉइंट पर जाकर अपनी फोटो खिंचवाई। कँवरराज ने ह््रदय से माननीय मुख्यमंत्री जी, जिला प्रशासन और उपस्थित सभी अधिकारीयों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बनी गर्भवती व धात्री माताओं के लिए वरदान ग्राम पंचायत नांदडी में आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना ने शिविर में आयी गर्भवती एवं धात्री माताओं के 51 फार्म भरवाये । जिसमें प्रत्येक लाभार्थियों को गर्भधारण से बच्चे के टीकाकरण के पहला चक्र पूर्ण होने तक पांच पांच हजार रूपये दिये जायेगे। शिविर में योजना का तुरन्त लाभ मिलने पर लाभार्थियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी ।
पालनहार योजना से आयी चेहरों पर मुस्कान
ग्राम नान्दडी में आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से पूजा के एक लडके व एक लडकी तथा सुमन के एक लडके को पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के
अभिभावकों के लिए उनका पालन पोषण सुगम और सरल हो गया एवं पालनकर्ता चिंता मुक्त हो गये। शिविर में विभाग द्वारा कुल बारह बच्चों को पालनहार योजना के अंतर्गत स्वीकृती दी गयी। लाभार्थियों ने तुरन्त काम होने से हर्ष का
अनुभव किया और इस प्रकार पालनहार योजना से उनके चेहरे पर प्रसन्नता की मुस्कान आ गयी ।

प्रशासन गावं के संग ने अँधेरे घरों को किया रोशन

ग्राम नान्दडी की निकीता सोनी पत्नि मनोज सोनी आज तक अंधेरे में रह रहे थे। शिविर में उपस्थित विद्युत् विभाग द्वारा उनको घरेलु कन्नेक्शन व बिजली मीटर जारी कर दिये गये, साथ ही अन्य डिमाण्ड भी शिविर में प्राप्त होने से उन्हे तुरन्त प्रभाव से विद्युत् कनेक्शन जारी कर दिये गये। इस शिविर में विद्युत् विभाग द्वारा दो खराब मीटर भी तुरंत बदल दिए गये तथा चार जर्जर पोल भी तुरन्त प्रभाव से बदले गए। इसके साथ ही विद्युत् विभाग ने खसरा नम्बर103/104 में लो वोल्टेज की समस्या का निस्तारण भी किया गया। जिस पर ग्रामीणो ने राज्य सरकारऔर विद्युत् विभाग के प्रति आभार व्यक्त।