विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला उद्योग केन्द्र एवं वाणिज्य केन्द्र तथा पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव आयोजन समिति द्वारा भारतीय पैकेजिंग संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से अंतर्राष्टींय पैकेजिंग मानदण्डों के अनुरूप एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। उद्योग एवं वाणिज्य के संयुक्त निदेशक एस एल पालीवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार राज्य से निर्यात संवर्धन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्व है । इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मिशन निर्यातक बनो नामक अभिनव योजना क्रियान्विति की जा रही है। उन्होंने बताया कि मरूधरा इण्डस्टींज एसोसिएशन के सभागार में 25 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भरतीय पैकेजिंग संस्थान अहमदाबाद के विषय विशेषज्ञों द्वारा पैकेजिंग की महत्ता तथा वर्तमान पैकेजिंग प्रक्रिया एवं इससे सुधार विषय पर जानकारियां देंगे। प्रशिक्षुओं को पैकेजिंग क्षेत्र में अंतर्राष्टींय स्तर पर हुए नवाचारों की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा के साथ जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय समय में संपर्क कर सकते है।