मंत्री शाले मोहम्मद ने लाभार्थियों को ऋण मुक्ति अदेय प्रमाण पत्र वितरित किये

एमनेस्टी स्कीम के प्रथम चरण से जुड़ें और अधिक से अधिक लाभ उठाएं : -शाले मोहम्मद

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर।  कलेक्ट्रेट सभागार जोधपुर में माननीय मंत्री अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ बोर्ड एवं जन अभियोग -शाले मोहम्मद द्वारा अल्पसंख्यक ऋण माफी योजना (एमनेस्टी योजना ) 2021 के तहत लाभार्थियों को ऋण मुक्ति अदेय प्रमाण पत्र जारी किए गए। माननीय मंत्री जी ने सम्बंधित अधिकारियों को इस योजना के अंतर्गत नवंबर 2021 (प्रथम चरण) तक उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उपलब्ध करवाकर लाभार्थियों को अदेय प्रमाण पत्र जारी करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि एमनेस्टी स्कीम का उद्देश्य राजस्व अर्जन के साथ साथ व्यवहारियों का हित सुनिश्चित करना भी है, इसलिए सम्बंधित अधिकारी अधिक अधिक व्यवहारियों को इस स्कीम से जोड़ें और प्रदेश के आर्थिक विकास को गति दें। उन्होंने सभी व्यवहारियों से आह्वाहन किया की स्कीम के प्रथम चरण में जुड़कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं, क्यूंकि एमेनेस्टी स्कीम के प्रथम चरण के अंतर्गत पहली बार मूल कर में राहत दी जा रही है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक संवर्ग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तिओं का लाभ उपलब्ध करवाकर एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी अपडेशन तथा आधार प्रमाणीकरण करवाकर अधिक से अधिक छात्रवृत्तिओं का लाभ दिलवाया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार जोधपुर जिले में एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत कुल 571 लोग लाभ उठा सकते है, जिनमें से 133 लोगों ने अब तक पैसा जमा भी करवा दिया है, जिसमें कुल 92 लाख की राशि माफ़ हुई है। गौतलब है कि एमनेस्टी स्कीम का प्रथम चरण 30 नवम्बर तक रहेगा।