जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा : शिविरों के कार्यों की प्रतिदिन कार्य के आधार पर निर्धारित कर रहे रैंकिंग  

प्री-कैम्प में शिविर की तैयारियां पूरी कर ली जावे – अब तक के शिविर कार्य रैंकिंग में धवा पंचायत समिति प्रथम,
घंटियाली व भोपालगढ़ ने द्वितीय रैंक प्राप्त की –

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह ने मंगलवार को राजीव सेवा केन्द्र वीडियो कॉन्फ्रोसिंग कक्ष में जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक आयोजित शिविरों की पंचायती समितिवार व विभागवार प्रगति की समीक्षा की।
प्री-कैम्प एक्टिविटी बेहतर रखें –
जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रोसिंग में कहा कि शिविरों में प्री-कैम्प एक्टिविटी बेहतर होगी, उतना ही अच्छा कार्य होगा। उन्होंने कहा कि प्री-कैम्प में सभी तैयारियां पूरी कर ली जावे ताकि शिविर के दिन अच्छे
परिणाम मिल सके व सीधे ही काम हो सके।
सभी जोधपुर टीम बेहतर परिणाम देवें –
जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जोधपुर टीम को बेहतर परिणाम देना है ताकि अच्छी परफोर्मेंस दे सके। उन्होंने कहा कि अपनी अच्छी स्थिति को बरकरार रखे। उन्हांने कहा कि शिविरों का कार्य अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी फील्ड टीम के साथ विजिट करें, इससे प्रगति मिलेगी।
सम्पर्क पोर्टल की शिकायते निस्तारित करें –
जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल को निरन्तर देखें व दर्ज शिकायतों का निस्तारण शिविरों के दौरान ही कर देवे। उन्होनें कहा कि पर्यवेक्षक अधिकारी भी इसका पूरा ध्यान रखें।राजस्व के ज्यादा से ज्यादा कार्य करावे –
जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरो में राजस्व विभाग के ज्यादा से ज्यादा कार्य करावे। उन्होंने कहा कि बंटवाड़ा, म्यूटेशन, आपसी सहमति से बंटवारा, रास्ते के मामले, अभिलेख शुद्धिकरण के कार्य करके लोगों को राहत देवे।
स्वच्छ भारत मिशन भुगतान समय पर –
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय का भुगतान समय पर किया जावे, इसमें निरन्तर प्रक्रिया जारी रखें। इसमें देरी नहीं करें। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट करने के कार्य को भी गम्भीरता से लेकर करे जिससे मजदूरों को सभी जानकारी सही व समय पर मिल सके।
प्रतिदिन शिविर के कार्यों की हो रही रैंकिंग –
जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविरों में हो रहे कार्यों की प्रतिदिन के कार्यों के आधार पर रैंकिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व मॉटिवेशन मिलता है मिलता है। काम से और सुधार की प्रक्रिया चलती है। अगली बार और बेहतर करने की होड़ बनती है।
शिविरों को गंभीरता से लेवे –
जिला कलेक्टर ने कहा कि इन शिविरों को गंभीरता से लेवे। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर विभाग अपने कार्य का अंजाम पहुँचाने के पूरे प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विभागों के बड़े अधिकारी भी शिविरों में जावें। उन्होंने कहा कि जिस सोच से कैम्प हो रहे है उन्हें अंत तक बनाए रखना है। अब तक कि रैकिंग में जिले में धवा पंचायत समिति प्रथम,
घंटियाली व भोपालगढ़ द्वितीय रही –
वीडियो कॉन्फ्रोसिंग में अब के शिविरों की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलों में पंचायत समिति धवा को प्रथम, पंचायत समिति घंटियाली व भोपालगढ़ को द्वितीय स्थान की रैंकिंग प्राप्त हुई है। राजस्व विभाग के शिविरों में हुए कार्यों की रैंकिंग में घंटियाली प्रथम, बाप द्वितीय व फलोदी तृतीय रही। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की रैंकिंग में पंचायत समिति धवा प्रथम, पीपाड़ शहर द्वितीय, भोपालगढ तृतीय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यों में लूणी प्रथम, चामू द्वितीय व घंटियाली तृतीय रैंकिंग पर रही है।अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम एम.एल.नेहरा ने बताया कि शिविरों में अब तक 8299 नामान्तरण, 5121 अभिलेख खातों का शुद्धिकरण, 357 आपसी सहमति से बटवारा, 409 रास्तों के प्रकरण का निस्तारण, 84 आबादी विस्तार भूमि आवंटन व आरक्षण प्रस्ताव के कार्य हुए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि शिविरों में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा 2369 पट्टे जारी, 73 राजकीय कार्यालय भवनों के पट्टे जारी, 866 शौचालयों के निर्माण की राशि का भुगतान हुआ। उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अनिल व्यास ने बताया कि शिविरों में विभाग द्वारा 509 लोगों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन व मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, 102 इंदिरा गांधी विधवा पेंशन व मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन, 429 को पालनहार योजना से जोड़ा गया। वीडियो कॉन्फ्रोसिंग कक्ष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) मुकेशकुमार कलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सत्यवीर यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर रामचन्द्र, उप-महानिरीक्षक (पंजीयन) महिपाल भारद्वाज, डीटीओ राजेंद्रकुमार डांगा, अधीक्षण अभियंता जिलावृत पी.एस.चौधरी, उपनिदेशक (कृषि) जीवणराम भाकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीसी में सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार व अन्य ब्लॉक अधिकारी जुड़े थे।