राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का किया आकस्मिक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर महानगर के लिए गठित संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति, जोधपुर की अध्यक्ष रैना शर्मा तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर द्वारा 21 अक्टूबर को मगरा पूंजला स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, जोधपुर का ओचक निरीक्षण किया। इस गृह में निवासरत बालकों के स्वास्थ्य, खान-पान तथा अन्य मूलभूत आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा कोविड-19 की पालना हेतु केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करने हेतु निर्देश प्रदान किये।