जिला प्रशासन द्वारा पटवारी परीक्षा के पुख्ता इंतजाम 23 व 24 अक्टूबर को दो सत्रों में होगी परीक्षा

1 लाख 50 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 22 से 25 अक्टूबर तक परीक्षार्थियों के परिवहन के लिए सरकारी व निजी वाहन टोल मुक्त रहेंगे : 20 आरएएस अधिकारियों को सतर्कता दलों का प्रभारी नियुक्त किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा 23 व 24 अक्टूबर को दो सत्रों में आयोजित पटवारी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 103 परीक्षा केंद्रों पर बेहतर परीक्षा संचालन व प्रबन्धन की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि 23 व 24 अक्टूबर को परीक्षा दोनों दिन दो सत्रों में आयोजित होगी। प्रातः 8ः30 से प्रातः 11ः30 बजे व दोपहर 2.30 बजे से 5ः30 बजे परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सत्र में 30982 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

20 सतर्कता दल गठित जिला कलेक्टर ने बताया कि 44 सरकारी व 59 निजी शिक्षण संस्थाओं में 103 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम रामचन्द्र को परीक्षा समन्वयक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 103 परीक्षा केन्द्र के लिए 20 सर्तकता दलों का गठन किया गया व आरएएस अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आरपीएस व शिक्षा सेवा के अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रश्न-पत्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व ओएमआर शीटों के पहुँचाने के लिए 20 लेखा सेवा के अधिकारियों को उप-समन्वयक बनाये गये है। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर एक-एक परीक्षा पर्यवेक्षक, निजी संस्थाओं के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर राजपत्रित अधिकारी को सहायक केन्द्राधीक्षक बनाया गया है व केन्द्राधीक्षक द्वारा वीक्षक की नियुक्ति की जायेगी।

यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम

शनिवार 23 अक्टूबर को प्रथम चरण प्रातः 8ः30 बजे से 11ः30 बजे तक व द्वितीय चरण दोपहर 2ः30 बजे से सांय 5ः30 बजे तक, शनिवार 24 अक्टूबर को तृतीय चरण प्रातः 8ः30 से 11ः30 बजे व चतुर्थ चरण 2ः30 बजे से सांय 5ः30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। प्रत्येक चरण में 30982 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
परीक्षार्थियों को निः-शुल्क यात्रा सुविधा रहेगी
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पटवार परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम व निजी बसों के द्वारा निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए जोधपुर शहर के चार अस्थायी बस स्टैंड कालवी प्याऊ जयपुर रोड़, हनवन्त आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक लाल सागर, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, रावण का चबूतरा मैदान बारहवीं रोड पर बसों की व्यवस्था रहेगी।

अंतर जिला परिवहन के लिए राजकीय व निजी बसों का आवागमन टोल मुक्त

जिला कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षार्थियों के अन्तर जिला परिवहन के लिए राजकीय व निजी बसे 22 से 25 अक्टूबर तक टोल मुक्त रहेंगी व इन बसों को टोल नाकों पर जाम की स्थिति से बचाने के लिए टोल नाके में अलग लाइन से निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इन आरएएस अधिकारियों को सतर्कता दल प्रभारी बनाया अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम व समन्वयक परीक्षा रामचन्द्र ने बताया कि सहायक भू-प्रबन्ध अधिकारी श्रीमती कंचन राठौड़, अतिरिक्त आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास श्रीमती रेणु सैनी, उपखण्ड अधिकारी ओसियां रतनलाल रैगर, उपायुक्त जेडीए श्रवणसिंह राजावत, उपायुक्त जेडीए रोहित कुमार, उपखण्ड अधिकारी बावड़ी सुमित्रा पारीक, विशेषाधिकारी (भूमि) जेडीए अनिल कुमार पुनिया, सचिव प्रशासन जोधपुर डिस्कॉम मुकेश चौधरी, उपयुक्त नगर निगम अदिति पुरोहित, उपायुक्त नगर निगम आंकाक्षा बैरवा, उपसचिव जेडीए राकेश कुमार शर्मा, सचिव संगीत नाटक अकादमी अनिल कुमार, उपायुक्त जेडीए नीरज मिश्रा, उपायुक्त जेडीए राजेन्द्रसिंह चान्दावत, उपायुक्त जेडीए चंचल वर्मा, उपायुक्त नगर निगम शैलेंद्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी बालेसर मनोज खेमादा, उपायुक्त नगर निगम विवेक व्यास, प्रोटोकॉल अधिकारी मंगलाराम पूनिया, उपखण्ड अधिकारी पीपाड़ -रु39याहर दूदाराम व जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर समा व उपखण्ड अधिकारी जोधपुर अपूर्वा पोरवाल को प्रभारी बनाया गया है।