विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12ः00 बजे ओसियां तहसील के लक्ष्मण नगर – चाडी पहुंचे और वहां पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निवास पर आयोजित शोक बैठक में जाकर उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनके निधन पर श्रद्धाजंलि दी व शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया।
विधायक दिव्या मदेरणा के सिर पर हाथ रखकर ढांढस बंधाया-
मुख्यमंत्री ने शोक बैठक में स्वर्गीय मदेरणा की धर्मपत्नि जिला प्रमुख लीला मदेरणा से मिलकर मदेरणा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया व स्वर्गीय मदेरणा की पुत्री विधायक ओसिया दिव्या मदेरणा के सिर पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद, राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने भी स्वर्गीय मदेरणा के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। विधायक जोधपुर शहर मनीषा पंवार, विधायक लूणी महेंद्र विश्नोई, विधायक लोहावट किसनाराम विश्नोई, विधायक सार्दुलशहर कृष्णा पूनिया, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, समाजसेवी जसवंत सिंह कछवाहा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय मदेरणा को श्रद्धाजंलि दी।
संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने हेलीपेड पर अगवानी की-
मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से लक्ष्मण नगर – चाडी हेलीपेड पहुंचने पर सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने अगवानी की।