विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिले में 11 दिसम्बर-2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के संबंध में जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिस्को वैबेक्स बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर जिला मुख्यालय एवं तालुका फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़, ओसियां, बालेसर के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जिला एवं सैशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल ने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को देखते हुए 138 एन आई एक्ट प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को अधिकाधिक मात्रा में चिन्हित करने व रैफर करने एवं उनके निस्तारण पर जोर देने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारीगण को न्यायालयों में लंबित 138 एन आई एक्ट प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे न्यायालय का भार कम होगा एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण से भविष्य में उत्पन्न होने वाले प्रकरणों का भार कम होगा।