जिला कलेक्टर ने बाल दिवस पर संपर्क बाल विकास केंद्र के 5 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने रविवार को बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में संपर्क बाल विकास केंद्र गंगानी के 5 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित 
जिला कलेक्टर ने बाल अधिकारिता विभाग के संपर्क बाल विकास केंद्र के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रेम कस्वा को बोर्ड में 80 प्रतिशत,शोभाराम को 12वीं कला में 75.60 प्रतिशत ,प्रकाश को दसवीं बोर्ड में 89 . 6 7 ,शिवराज सिंह को दसवीं बोर्ड में 8 5 . 3 3 प्रतिशत व पाबू राम को दसवी बोर्ड में 82. 6 7 प्रतिशत अंक लाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।जिला कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों से बातचीत की वे उनके पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली ।जिला कलेक्टर ने उन्हें आगे कड़ी मेहनत करके अपना बेहतर रास्ता चुनने के संबंध में प्रोत्साहित किया ।जिला कलेक्टर ने कहा कि कठिन परिश्रम से उनको सफलता अवश्य मिलेगी और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे ।इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इंद्रजीत यादव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सत्यवीर यादव, उपनिदेशक सामाजिक न्याय व अधिकारिता अनिल व्यास, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता बीएल सारस्वत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।