विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित संभाग स्तरीय नारी निकेतन समिति जोधपुर की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्री मदनलाल नेहरा के कक्ष में समिति की अध्यक्ष श्रीमती भारती शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में नारी निकेतन की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने संस्था में आवासित महिलाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उनके नियमित उपचार के साथ ही बाल अधिकारिता विभाग की तर्ज पर महिलाओं के लिए प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ एवं पनीर का प्रावधान आवश्यकता पर अपने सुझाव दिए।
बैठक में संस्था में आवासिनियों के पुनर्वास के लिए भी सुझाव दिए गए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री अनिल व्यास, संस्था की सदस्य डा. विनीता परिहार व सुश्री रागिनी शर्मा, नारी निकेतन की अधीक्षक श्रीमती रेखा शेखावत एवं विशेष शिक्षक रितु श्रोत्रिय उपस्थित थी।