जन सुनवाई में 99 प्रकरण हुए दर्ज
विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुसाशन उपलब्ध कराने की दृष्टि से गुरुवार को जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई ।
श्री गौरव अग्रवाल ने जनसुनवाई में परिवादियों से प्राप्त अभ्यावेदनों का त्वरित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 99 प्रकरण प्राप्त हुए,जिनमें नगर निगम (उत्तर) के 17, नगर निगम (दक्षिण) के 11, राजस्व के 18, पुलिस के 9, जेडीए के 10, पंचायती राज के 8, सीएमएचओ के 3, पीडब्ल्यूडी तथा एसजेईडी विभाग के 4-4, तथा डीएसओ, एलडीएम, रिलीफ, आरयूआईडीपी तथा माईनिंग विभाग के 2-2, एसआइपीएफ, कॉपरेटिव, हाउसिंग बोर्ड, सीएम रिलीफ, लेबर विभागो का 1-1 प्रकरण प्राप्त हुए है।
नगर निगम (दक्षिण एवं उत्तर) को संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारण, पेयजल संबंधी प्रकरणों के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया गया।
जिला कलक्टर ने सभी संबंधितों से कहा कि नवनिर्मित राजस्थान सरकार की 100 दिवस के कार्य योजना के अन्तर्गत यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी परिवाद 2 माह से अधिक लंबित ना रहे।
श्री अग्रवाल ने राजस्व, शिक्षा, कृषि, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, पंचायतीराज और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आदि विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित परिवादियों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करें।
जनसुनवाई में ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) श्री संजय कुमार वासु, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री प्रकाश चंद अग्रवाल, नगर निगम (दक्षिण) के उपायुक्त श्री विशाल दवे, नगर निगम (उत्तर) उपायुक्त श्री ललित सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्री नाजिम अली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।