जोनी सर क्लासेज में बायोलॉजी विषय हेतु नीट 2024 के टारगेट बैच में प्रवेश जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी में संचालित जोनी साधवानी सर की नीट बायोलोजी विषय का नया टारगेट 18 मई से आरम्भ हो गया है। जॉनी सर ने बताया की इस बैच में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया जारी है एम इस बैच में 12वीं पास विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। जोनी साधवानी सर को पिछले 30 वर्षों से नीट प्रतियोगी परीक्षा हेतु बायोलोजी पढ़ाने का विशेष अनुभव है, जोनी साधवानी सर ने अपने बायोलोजी विषय के अध्यापन से अब तक सैकड़ों बच्चों का नीट में चयन करवाया है। और जोनी सर के काफी बच्चे वर्तमान में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहे है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो सत्र में लगभग 35 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है, इन मैसेज का ससेक्स रेट लगभग 32 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष भी आने वाले नीट परीक्षा के रिजल्ट मे जोनी सर के लगभग 12 विद्यार्थियों के 600 से अधिक अंक आने की संभावना है, साथ ही एक विद्यार्थी के 360/360 और एक विद्यार्थी के 355/360 आने की पूरी संभावना है, साथ ही 20 विद्यार्थियों के बायोलॉजी विषय मैं 320 से अधिक आने का पूरा अनुमान है

जोनी साधवानी सर ने बताया कि हमारे क्लासेज में प्रवेश लेने वाले प्रलोक विद्यार्थी पर विशेष फोकस किया जाता है। समय- समय पर रेस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थियों के अध्ययन का विश्लेषण किया जाता है इसी के बाप डार क्लासेज भी नियमित रूप से लगाई जाती हैं, ताकि बच्चों का मनोबल कम नहीं हो। जोनी सर के बायोलोजी विषय के टारगेट बैच में प्रवेश लेने के संबन्ध में अधिक जानकारी हेतु 91-9829150764 . पर सीधे सम्पर्क किया जा सकता है।