जॉनी सर क्लासेज मे नीट यूजी 2025 हेतु बायलॉजी के नए बैच 4 अप्रेल से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। एक कहावत प्रचलित है कि मेहनत इतनी खामोशी से करें की सफलता शोर मचाए, आज के प्रतिस्पर्द्धात्मक युग में इस कहावत को चरितार्थ कर रहे है जॉनी साधवानी सर। नीट प्रतियोगी परीक्षाओं में बीकानेर जिले से सैकड़ों विद्यार्थियों का चयन करवाने वाले बायलॉजी विषय के प्रतिष्ठित शिक्षक जॉनी साधवानी सर द्वारा 5-ई जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित शिवाजी पार्क के पास संचालित ट्युशन सेंटर में नीट यूजी 2025 हेतु नए बैच दिनांक 4 अप्रेल से शुरू किये जा रहे है।

जॉनी सर के बैच में नीट यूजी 2023 में 12 बच्चों का हुआ था चयन


जॉनी सर के बायलॉजी के 2023 बैच में राहूल फलोदिया के 360 में 360 अंक आए, मोहक जैन के 360 में 340, आर्ची शर्मा के 355, जिज्ञासा गुप्ता के 350, यश साधवानी के 340, आशुतोष गौतम के 345, अनुपम शाह के 345 अरिन यादव के 335 शुभम कुमार के 348, हर्षित सत्यानी के 320, युवराज सिंह के 344 तथा यथार्थ सारस्वत कने 335 अंक हासिल कर नीट प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

जॉन सर के नए बैच में प्रवेश हेतु 9829150764 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है। आपको बता दें की जॉनी सर द्वारा कक्षा 11 के का पहला बैच और कक्षा 12 के लिए दूसरा बैच 4 अप्रेल से शुरू किया जा रहा है।