विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। नीट/आईआईटी/जेईई ,(मैन एवं एडवांस) परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हजारों विद्यार्थियों को फिजिक्स विषय मे बेहतरीन स्कोर बनवाने सहायक फिजिक्स के जादूगर जगदीश सेवग सर (जे एस सर) द्वार जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 4-ई स्थित आदर्श विद्या मंदिर कैम्पस में दिनांक 8 अप्रेल से 12 वी कक्षा के फाउंडेशन बैच में फिजिक्स विषय का नया बैच प्रारम्भ किया जा रहा है।
ये रहेगी बैच की विशेषताएं
जे एस सर द्वारा फिजिक्स विषय को मनोवैज्ञानिक ढंग से पढ़ाया जाएगा, साथ ही सिस्टेमेटिक थ्योरी, इंटेलिजेंट टेस्ट सिस्टम, रेगुलर असाइनमेंट, नियमित प्रेक्टिस मैटेरियल, रेगुलर डाउट सॉल्यूशन सेशन आदि विशेषताओं सहित विद्यार्थियों का सर्वाधिक चयन करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
उपरोक्त क्लॉसेज में आज ही अपना प्रवेश सुनिश्चित एवं पंजीकरण करवाने लिए 8233144643 मोबाईल नम्बर पर सीधे संपर्क किया जा सकेगा।
जगदीश सेवग सर का 10 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव
बीकानेर में फिजिक्स के हस्ताक्षर माने जाने वाले सुप्रिसिद्व शिक्षक इंजीनियर जगदीश सेवग सर ने अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत, फीनिक्स आईआईटी एकेडमी से की।बाद में जे एस सर ने अपनी सेवाएं बंसल क्लासेज में दी, वर्तमान में अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टिट्यूट में IIT/JEE, NEET के विद्यार्थियों को फिजिक्स विषय का मार्गदर्शन प्रदान कर रहें है।