विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मरूनगरी मे पिछले 12 वर्षों से नीट, आईआईटी/जीईई के लिए फिजिक्स विषय की तैयारी करवाने वाले जगदीश सेवग सर (जे एस सर) के वर्ष 2022 के 12th cbse बोर्ड का परिणाम शानदार रहा है, इनके बैच में 3 विद्यार्थियों के फिजिक्स विषय मे 95% एक के 94%, एक के 92%, और तीन विद्यार्थियों के 80% से अधिक अंक आये हैं। जे एस सर ने बताया की कुल 12 विद्यार्थियों के बैच मे 9 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं
उल्लेखनीय है की जगदीश सेवग सर का शैक्षणिक सफर 12 वर्षों से अधिक समय का रहा है, इस दौरान हजारों विद्यार्थियों ने अपने सपनो को साकार किया है, स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत एवं शिक्षा के प्रति समर्पण भाव की सीख देने वाले जे एस सर बताते है की आजकल विद्यार्थी व्यक्तिगत श्रेणि की ट्यूशन मे अधिक विश्वास करने लगे है, इस प्रचलन के बढ़ने हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, और हम दुगने उत्साह से विद्यार्थियों को तैयारी करवाते हैं, जिसका सुखद परिणाम रहता है।
जय नारायण व्यास कॉलोनी के 4 ई सेक्टर स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल कैंपस मे संचालित जगदीश सेवग सर की फिजिक्स क्लास मे नवीन प्रवेश लेने हेतु 8233144643 नम्बर पर सीधे संपर्क किया जा सकता हैं।