व्यास ने की जनसुनवाई ,संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश,विभिन्न जगहों का किया दौरा
विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री गोपाल कृष्ण व्यास बुधवार को एक दिवसीय फलौदी दौरे पर रहे। इस दौरान श्री व्यास ने जनसुनवाई की एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
जस्टिस श्री व्यास लोर्डिया स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया उसके पश्चात रीको क्षेत्र में अवस्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए एवं प्रदेश की उन्नति की कामना की।
जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत बंसल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने जस्टिस श्री गोपाल कृष्ण व्यास की आईजीएनपी गेस्ट हाउस में अगवानी की।जस्टिस श्री व्यास ने जनसुनवाई करते हुए दर्ज प्रकरणों एवं नए प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए निस्तारण कर परिवादियों को राहत दी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को एक निश्चित समयावधि में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कालूराम खौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ तिवारी,आयोग के रजिस्ट्रार श्री शैलेंद्र व्यास उपखंड अधिकारी श्रीमती अर्चना व्यास, वृताधिकारी पुलिस श्री रामकरण मलिंडा एवं नगर परिषद आयुक्त जगमोहन हर्ष एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के पश्चात जस्टिस श्री व्यास रामदेवरा मंदिर दर्शन के लिए प्रस्थान किया।