कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ परमेंद्र सिरोही का किया सम्मान

चिकित्सक रखते सबका ध्यान अथक सेवा को मिले सम्मान-कामिनी भोजक मैया

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर ।  सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पी.बी.एम. के अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही का सम्मान किया


सम्मान स्वरूप डॉ सिरोही को अभिनंदन पत्र साल माला श्रीफल भेंट किये गए
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि चिकित्सक हमारे स्वास्थ का ध्यान रखते हुए आमजन को कोई तकलीफ ना हो उसके लिए अथक प्रयास करते है डॉ सिरोही नेभी अपने पास आने वाले सभी रोगियों को ना सिर्फ स्वस्थ किया अपितु उनके साथ मित्र जैसा व्यवहार करते हुए उनकी दर्द को बांटा यही नही बतौर अधीक्षक उनके कार्यकाल को स्वर्णिम काल के लिए याद किया जाएगा डॉ सिरोही की कुशलता और दूरदर्शिता बेहतरीन प्रबंधन ने पी.बी.एम. को नए रूप में प्रदर्शित किया आज उनका सम्मान करते हुए हमखुद गौरवान्वित है ।


सचिव आर के शर्मा ने कहा कि परमेंद्र सिरोही के अधीक्षक कार्यकाल में कोरोना संकट में जिस तरह बीकानेर की चिकित्सा व्यवस्था का बेहतरीन प्रबधंन रहा वो काबिले तारीफ है ।


कर्मचारी नेता पुरषोतम सेवक ने स्वागत करते हुए कहा कि पीबीएम के अधीक्षक के रूप में डॉ सिरोही ने जिस तरह से हर व्यक्ति को सहज और शीघ्र उपचार मिलने की व्यवस्था को सुचारू किया वो इनके श्रेष्ठतम कार्यसिद्धि को दर्शाता है।


समाजसेवी नरेश गुरेजा ने कहा कि डॉ सिरोही ने बीकानेर की चिकित्सा व्यवस्था को जिस तरह से सुदृढ़ करते हुए आमजन के बेहतरीन स्वास्थ की परिकल्पना को साकार किया उसके लिए इनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा ।


अभिनंदन पत्र का वाचन करते हुए जितेंद्र भोजक ने कहा कि अधीक्षक का जो कार्य होता है उसको अक्षरश निभाने का कार्य डॉ सिरोही ने किया
कार्यक्रम का संचालन नितिन वत्सस ने किया।


इस अवसर पर सत्यदेव शर्मा, सरोज देवी, खुश, दुर्गादत्त भोजक, श्रीलाल सेवग, नताशा, जेनेंद्र शर्मा सुधीर शर्मा, सहित गणमान्य जन मौजूद थे।