विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने करौली जिले में नवीन उप तहसील कटकड़ (हिण्डौन तहसील) के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी। नवीन उप तहसील कटकड़ में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 8 पटवार मण्डल व 25 राजस्व ग्राम शामिल होंगे।
प्रस्तावित नवीन उपतहसील कटकड़ की जिला मुख्यालय से दूरी 20 किमी तथा मूल तहसील मुख्यालय से दूरी 15 किमी है। कटकड़ में विद्युत, पीएचसी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाकघर, बैंकिंग, आंगनबाड़ी केन्द्र, राजीव गांधी भारत निर्माण केन्द्र आदि कार्यालय उपलब्ध है। प्रस्तावित नवीन उपतहसील कटकड़ सड़क मार्ग से जुड़ी हुई है।