विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने गुरुवार को जांगलू ग्राम पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था करते हुए जनप्रतिनिधियों को इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। जिससे इनका प्रभावी क्रियान्वयन हो सके और ग्रामीणों को इनका लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों को त्वरित निस्तारित किया जाए। अधिकारी आमजन की समस्याएं पूर्ण संवेदनशीलता से सुनें और इनका नियम सम्मत निस्तारण करें। इस दौरान ग्रामीणों ने 102 परिवेदनाएं उनके समक्ष प्रस्तुत की। केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने इनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना आदि के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पहली बार किसानों के लिए अलग बजट प्रस्तुत किया। इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फ्लेगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इनकी जानकारी और लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर तहसीलदार नारायण बापेड़िया, विकास अधिकारी जसवंत सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश व्यास, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विष्णु कुमार, सरपंच श्रीमती मोहनी देवी, बनवारी लाल सियाग, पूर्व सरपंच हेतराम बिश्नोई, मूलाराम मेघवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।