विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट एंड गाइड जंबूरी कार्यक्रम में राज्य सरकार की विकास प्रदर्शनी में खादी बोर्ड की ओर से लगी स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। स्टॉल को हजारों की संख्या में लोग देख रहे हैं और साथ में सेल्फी ले रहे हैं। स्टॉल पर आए हुए आगंतुक और स्काउट गाइड चरखे से सूत तैयार करते हुए प्रत्यक्ष देख रहे हैं।
स्टॉल पर खादी से बने कोट, साड़ियां, दरियां, मफलर, कुर्तें आदि लगाए गए हैं जिनकी सुंदरता को देख आगंतुक इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है। राज्य सरकार की ओर से लगाई गई विकास प्रदर्शनी में पधारे हुए आगंतुक खादी बोर्ड की स्टॉल पर खुद चरखा चलाने के अनुभव भी ले रहे हैं।