खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव का शुभारंभ आज कोटा में

बीकानेर के अनेक श्रावक-श्राविकाएं होंगे शामिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जैन समुदाय के सर्वाधिक प्राचीन गच्छ ’’खरतरगच्छ’’के स्थापना (विक्रम संवत 1080-2080) के 1000 वर्ष को भव्यातिभव्य रूप से मनाने के लिए 9 अक्टूबर को कोटा में शुभारंभ होगा। कार्यक्रम खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति एवं जैन श्वेताम्बर पेढ़ी कोटा के संयुक्त तत्वावधान में होगा।


खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति के राष्ट्रीय संयोजक बीकानेर मूल के दिल्ली प्रवासी ललित नाहटा एवं महामंत्री सुपारस चंद गोलछा ने बताया कि खरतरगच्छाचार्य जिन पीयूष सागर सूरिश्वरजी आदि ठाणा 13 के सान्निध्य में महोत्सव रविवार सुबह नौ बजे कोटा के यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा। मुख्य अतिथि लोकसभाध्यक्ष ओम कृष्ण बिड़ला, राजस्थान के स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारिवाल,मध्य प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश संखलेचा, राजस्थान के खनिज एवं गोपालन मंत्री प्रमोद भाया,राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराज जैन अतिथि के रूप  में शामिल होंगे। समारोह में बीकानेर सहित देश के विभिन्न इलाकों से श्रावक-श्राविकाएं शामिल होंगी।