विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मुख्यालय के राजकीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में मंगलवार को किशोरी मेले का आयोजन किया गया। नागौर ब्लॉक की इस प्रतियोगिता में अनेक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सहभागिता दी गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता बागड़ी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक सहभागिता से अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।
शिक्षा विभाग के शैक्षिक मेले में विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताएं होती है जिसके कारण से हमारी मानसिक दक्षता में बढ़ोतरी होती है । इसलिए सभी विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए रतन बहन बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य महालक्ष्मी चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बालकों के जीवन का स्वर्णिम अवसर होता है। विद्यार्थियों में अपार शक्ति होती है । परिवार के बुजुर्ग, अनुभवी नागरिकों तथा शिक्षकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन से ऊंचाइयों को छू सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से एक-दूसरे का अनुभव और ज्ञान पारस्परिक रूप से बांटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताएं व सह शैक्षिक गतिविधियां हमारे व्यक्तित्व को निखारती है। इसलिए सह शैक्षिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । किशोरी बाल मेला समग्र शिक्षा अभियान की दृष्टि से सह शैक्षिक नवाचार है। शाला परिवार को इसमें सहभागिता की दृष्टि से गंभीरता से बालिकाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर समसा के कार्यक्रम अधिकारी पवन मांजू ने अपने संबोधन में कहा कि किशोरी बाल मेले का उद्देश्य यही है कि बच्चियों को प्रेरणा मिले और उनके मन में यह भाव जागृत हो कि वह सभी कार्य करने में सक्षम है । उन्होंने कहा कि किशोरी मेले में भाषा की दृष्टि से हिंदी व अंग्रेजी भाषा, गणित, सामाजिक ज्ञान, विज्ञान व रोचक खेल के संदर्भ में छह गतिविधियों का स्टाल के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। अनेक मनोरंजक व ज्ञान विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिता इसमें आयोजित होती है। इस अवसर पर शिक्षक बालकिशन भाटी, अंकिता शर्मा, रंजना चौधरी सहित अनेक शिक्षकों ने प्रतियोगिता व स्टाल के सफल आयोजन में सहयोग किया।
किशोरी बाल मेले में प्रतिनियुक्त संदर्भ व्यक्ति मांगीलाल देवड़ा एवं मानमल सारस्वत ने अपने 2 दिन के प्रयासों से शिक्षण अधिगम सामग्री यथा 30 स्टालो के फ्लैश कार्ड, कार्ड शीट बना करके तैयार किए l कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल देवड़ा ने किया एवं किशोरी बाल मेले में पधारे सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त रैना भाकर प्रधानाध्यापिका केजीबीवी नागौर ने किया l कार्यक्रम में उर्मिला, उषा कंवर शिमला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।